मुद्रा और देश Trick- डॉलर मुद्रा चलाने वाले प्रमुख देश

मुद्रा और देश Trick- डॉलर मुद्रा चलाने वाले प्रमुख देश
    दोस्तों  जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते है , की कौन सी मुद्रा किस देश की है, या किस देश की मुद्रा कौन सी है।

आज के इस पोस्ट में हम देखेंगे कि "डॉलर मुद्रा" चलाने वाले जो भी प्रमुख देश है, को की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है 
 
डॉलर मुद्रा चलाने वाले प्रमुख देश

              "डॉलर मुद्रा" वाले प्रमुख देश:-

जब भी बात मुद्राओं की आती है सबसे पहले हमारे दिमाग में डॉलर मुद्रा चलते हैं तो ऐसे में बात यह होती है कि डोना किन-किन देशों की मुद्रा होती है हम आपको बता दें कि डॉलर मुद्रा चलाने वाले देशों की सूची काफी लंबी है लेकिन हम यहां पर सिर्फ उन्हें चुनिंदा देशों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि आपके प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं और आने की संभावना है

"डॉलर मुद्रा" चलाने वाले प्रमुख देश कौन कौन से है:-
डॉलर मुद्रा चलाने वाले देशों की सूची में कई सारे देश शामिल है
                  लेकिन हम यहां आपके सामने कुछ प्रमुख देशों के नाम साझा कर रहे हैं जो आपको अक्सर समाचार पत्रों में और प्रतियोगी परीक्षाओं में देखने को मिलते हैं जैसे:- सिंगापुर, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जिंबाब्वे, ताइवान, जमैका, कनाडा आदि कई सारे देश शामिल है।


     "डॉलर" मुद्रा चलाने वाले प्रमुख देश:- 

Trick:- "सि न्यूज़ आज तक" 
        ✓ सि-------- सिंगापुर 
        ✓ न्यूज़-----  न्यूजीलैंड 
        ✓ आ-------- ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका 
        ✓ ज-------- जमैका, जिंबाब्वे 
        ✓ त--------- ताइवान
        ✓ क-------- कनाडा

तो फिर इस पोस्ट में हम लोगों ने जितने भी देशों के नाम को देखा वह कहीं ना कहीं आपको प्रतियोगी परीक्षाओं और अक्सर समाचार पत्रों में देखने को मिलते हैं ।

          और डॉलर मुद्रा चलाने वाले इन देशों के नाम बहुत ही ज्यादा प्रचलित है इस वजह से अक्सर पेपर्स में पूछे जाते हैं तो अगर आपने इस ट्रिक को अच्छे से एक बार पढ़ लिया है तो उम्मीद करता हूं कि अब तक आपको यह ट्रिक याद हो चुकी होगी ।


अगर आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ही जरूर शेयर करें।

Thank You !





Post a Comment

0 Comments