(Free) Science Question and Answer In Hindi For Railway, SSC, PCS Exams

(Free) Science Question and Answer In Hindi For Railway, SSC, PCS Exams :-

दोस्तों आज हम आपके लिए लाए हैं, सभी परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान (Science) के अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह जो आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतरीन संग्रह हैं,

Science Question and Answer In Hindi For Railway, SSC, PCS Exams
Science Question and Answer In Hindi For Railway, SSC, PCS Exams 

    Science Most Important Collection ले कर आया हूं इस पोस्ट में हम लोग देखेंगे (Science Question and Answer In Hindi) के वो सभी प्रश्न को बार बार सभी Competitive Exam में पूछा जाता हैं, इन सभी प्रश्नों को देखेंगे (Science Question and Answer In Hindi SSC, Railway, PCS, IAS/PCS, UP SI, DEFENCE, and Much More.. इन Science Question को आप हो सके तो नोट्स बना कर याद कर लें। 


Most Expected Science Question For All Exam In Hindi 

1. आंवले में कौन सा अम्ल पाया जाता है - एस्कार्बिक एसिड

2. धूल और चट्टानों के विशिष्ट छल्लों से गिरा हुआ ग्रह कौन सा है - शनि

3. लोहे में जंग लगने की प्रक्रिया इसमें तेज होती है - तटीय क्षेत्रों मे

4. पानी को विसंक्रमित होने से रोकने के लिए किसका इस्तेमाल होता है - क्लोरीन

5. समुद्री हवा किसका परिणाम है - संवहन का

Science Most Important 200 MCQS In Hindi Free PDF Download
Click Here

6. मानसून पवन तब चलती है जब - गर्मी में पवन महासागर से भूमि की ओर चलती है।

7. छाया बनने का क्या कारण है - प्रकाश सीधी रेखा में यात्रा करता है

8. वह सूक्ष्म जीव जो परपोषित जीव के शरीर के अंदर ही प्रजनन करते हैं क्या कहलाते हैं - वायरस

9. जंग किसका ऑक्साइड है - लोहे का

10. MCB का फुल फॉर्म क्या है - Miniature Circuit Breaker

 January To December 2020 Current Affairs PDF Free Download

11. जब वर्षा जल का इस्तेमाल भूजल के पुनर्भरण के लिए किया जाए तो इसे क्या कहते है - जल संचयन (Water Harvesting)

12. जमीन पर लुढ़कती गेंद धीमी हो जाती है और अंत में रुक जाती है क्योंकि - जमीन और गेंद के बीच घर्षण है

13. पृथ्वी का घूर्णन अक्ष इसकी कक्षा के तल पर लंबवत नहीं है, यह झुकाव किसके लिए जिम्मेदार है - पृथ्वी पर मौसम के बदलने के लिए -

14. आवर्धक लेंस (Magnify Glass) कौन सा लेंस होता है - अवतल लेंस

15. जंग लगना कौन सा परिवर्तन है - रासायनिक परिवर्तन


16. एक सतह पर चलती हुई गेंद इसका उदाहरण है - बेलन घर्षण

17. नेत्र दोष से पीड़ित व्यक्ति आसपास की वस्तुओं को नहीं देख सकता लेकिन बहुत दूर की वस्तुओं को देख सकता है इस तरह का व्यक्ति किससे पीड़ित हैं - दीघ्र दृष्टि दोष से (Hypermetropia )

18. बिजली के तारों और डोरियों को ढकने के लिए प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि - प्लास्टिक बिजली का कुचालक होता है

19. बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया - थॉमस अल्वा एडीसन

20. वह प्लास्टिक जिनका कोई रंग नहीं होता और भोजन संग्रह करने में प्रयोग की जाती है क्या कहलाते हैं - ल्यूकोप्लास्ट

21. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान - सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है

22. वृद्धिकर हार्मोंस इसमें उत्पादित होते हैं- पीयूष ग्रंथि में

23. जब एक पदार्थ गर्म हो जाता है तब - इसकी कणों की गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है

24. थर्मामीटर में पारे का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह - ऊष्मा का सुचालक है

25. तरल दबाव को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण कौन सा है - मैनोमीटर


Indian Polity PDF - TOP 550 MCQs in Hindi


26. डेंगू वायरस का वाहक है - मादा एडीज मच्छर ।

27. मानवपेट की कार्यप्रणाली के बारे में पता लगाया - विलियम ब्युमोंट

28. प्रतिबंध दर्पण के पीछे बना है, प्रतिबिंब सीधा और समान आकारका है, यह प्रतिबिंब इसके द्वारा बनाया जाता है - समतल दर्पण

29. वायु का वेग को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण क्या कहलाता है - एनीमोमीटर

30. गोलीय दर्पण किसे कहते हैं - अवतल और उत्तल दर्पण को

31. रक्त में उपस्थित कौन सी कोशिका रोगाणुओं से लड़ने में मदद करती हैं - सफेद रक्त कोशिकाएं

32. पित्तरस जो मानव शरीर में वसा के पाचन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, किसके द्वारा निर्मित होता है - यकृत के द्वारा

33. हृदय गति को मापने के लिए डॉक्टर द्वारा इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है - स्टेथोस्कोप

34. लाइकेन इसका उदाहरण है - सहजीवी संबंध

35. अग्नाशय रस क्या काम करता है - कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन और वसा को सरल पदार्थों में विभाजित करता है


दोस्तों हमे आशा है आपको ये पसंद आया होगा, आप इसी तरह की नई पोस्ट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। 


इन पोस्ट को भी जरूर पढ़े:-

Post a Comment

0 Comments