अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020 | International Booker Prize 2020

 अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020:- दोस्तों हम आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020 की घोषणा हो चुकी है जिसके विजेता और इसके अनुवादक के नाम जारी किए जा चुके हैं और हम आपको बता दें कि आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यह काफी अच्छी विषय बन जाती है

अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020 | International Booker Prize 2020


प्रिय मित्रों,

 आज के इस पूरे लेख हम आपको अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले हैं।


           अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020

      (International Booker Prize 2020)


सबसे पहले बात करते हैं कि इस साल के विजेता के नाम क्या है और साथ ही साथ उनके अनुवादक का नाम क्या है।


नीचे हमने अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020 के विजेताओं और उनके अनुवादक के नाम को साझा कर रहे हैं:-


विजेता :- Marieke Lucas Rijneveld (मारिके लुकास रिजनेवेल्ड)

उपन्यास:- द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग (The Discomfort of Evening)

अनुवादक:- मिशेले हचिसन (Michele Hutchison)


हम आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020 के विजेता मारिके लुकास रिजनेवेल्ड 29 साल की है जो कि नीदरलैंड से संबंध रखती है।


इतना ही नहीं आपको हम यह भी बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की लेखक बन गई है।


दरअसल, आपको बता दे की अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार, मूल बुकर पुरस्कार से अलग होता है, इसका लक्ष्य दुनियाभर में अच्छे उपन्यास के अधिक प्रकाशन और उसे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।


यह भी ध्यान रखें की, मारिके लुकास रिजनेवेल्ड की यह पुस्तक ‘द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग’ (The Discomfort of Evening) यह ग्रामीण नीदरलैंड के एक कट्टर ईसाई समुदाय के एक किसान परिवार की कहानी है।


इस पुरस्कार के नियमानुसार पुरस्कार की कुल राशि 50,000 पाउंड, करीब 48,84,500 रुपए (दिनांक: 28 Aug 2020) को लेखक और अनुवादक के बीच बराबर बांटी जाएंगी।


पिछले कुछ वर्षों के अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेताओं की सूची हम यहां दे रहे हैं:- 


अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2018 विजेता:-

Olga Tokarczuk (Flights)


✓ अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2019 विजेता:-

Jokha Alharthi (Celestial Bodies)


✓ अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020 विजेता:-

Marieke Lucas Rijneveld

(The Discomfort of Evening)

मिशेले हचिसन (अनुवादक)


दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारा यह प्रयास जरूर पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें 


धन्यवाद। 



Post a Comment

0 Comments