2018 से 2022 तक होने वाले G-20 सम्मेलन का स्थान

2018 से 2022 तक होने वाले G-20 सम्मेलन का स्थान:- G-20 सम्मेलन प्रत्येक वर्ष अलग अलग देशों में आयोजन किया जाता है जिस तरह 2018 में G-20 सम्मेलन "अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में" आयोजन की गई थी उसी प्रकार 2019 में G-20 सम्मेलन, जापान की शहर ओसाका में आयोजित की गई थी ।

2018 से 2022 तक होने वाले G-20 सम्मेलन का स्थान

यानी इस सम्मेलन का आयोजन हर वर्ष विश्व भर के अलग-अलग देशों में (20 सदस्य देशों में से) आयोजन किया जाता है तो बात यह है कि हम इसके अलग-अलग शहरों में देशों में होने वाले आयोजन के स्थान को किस तरह से याद रखें?

आज हम बात करने वाले हैं "2018 से 2022 तक जिन स्थानों पर G-20 सम्मेलन हो चुके हैं या आगे आने वाले भविष्य में होने वाले हैं उनके नाम को किस तरह से याद रखा जाए।


   G-20 शिखर सम्मेलन 2020 का आयोजन

यहां मैंने नीचे 2018 से 2022 तक "G-20 शिखर सम्मेलन" का आयोजन जिन जिन देशों में हुआ है उनके नामों को शामिल किया है और साथ ही साथ एक बहुत ही आसान ट्रिक की मदद से याद कराने की पूरी कोशिश की है जो आप नीचे देख सकते हैं:-

सबसे पहले नीचे दी के सूची को आप अच्छे से देख लीजिए ताकि ट्रिक को समझने में आसानी हो,

2018 से 2022 तक होने वाले G-20 सम्मेलन का स्थान


13वीं 2018 में-- ब्यूनर्स आयर्स (अर्जेंटीना)
14वीं 2019 में-- ओसाका (जापान)
15वीं 2020 में-- रियाद (सऊदी अरब)
16वीं 2021 में-- इटली
17वीं 2022 में-- भारत

"G-20 शिखर सम्मेलन 2020" का आयोजन सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होने वाली है यानी 15वें G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबान देश सऊदी अरब होगा और इसी तरह 17वीं G-20 शिखर सम्मेलन 2022 में भारत में किया जाएगा।

अब आप नीचे दी गई ट्रिक को अच्छे से समझने की कोशिश कीजिए ताकि आप "2018 से 2022 तक G-20 शिखर सम्मेलन" का आयोजन स्थल के नाम को आसानी से याद रख सके।

               G-20 शिखर सम्मेलन स्थान

Trick:- "आजा साई भारत" में

◆ आ---- अर्जेंटीना
◆ जा---- जापान
◆ सा---- सऊदी अरब
◆ ई----- इटली
◆ भा--- भारत

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आप लोगों को हमारा यह प्रयास जरूर पसंद आया होगा और साथ ही साथ यह ट्रिक अब तक आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी और आपने याद भी कर लिया होगा ।

अगर आपको यह ट्रिक पसंद आई हो और हमारा यह प्रयास पसंद आया हो तो इस ट्रिक को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और साथ ही साथ इस ट्रिक को Facebook और WhatsApp पर शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें

Thank You !


Post a Comment

0 Comments