पौधों में तत्वों की कमी के कारण होने वाले रोग।

पौधों में तत्वों की कमी के कारण होने वाले रोग:- दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं विभिन्न प्रकार के पौधों में अलग-अलग तत्वों की कमी के कारण अलग-अलग प्रकार के रोग होते हैं जिन्हें याद रखना काफी मुश्किल होता है लेकिन आज मैं आपको कुछ आसान ट्रिक की मदद से इनको याद कराने की पूरी कोशिश करूंगा।

पौधों में तत्वों की कमी के कारण होने वाले रोग

"पौधों में तत्वों की कमी के कारण होने वाले रोगों" के नाम कोई याद करने के लिए मजेदार ट्रिक को देखने के लिए हमारे साथ बने रहें आज आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी।

आज हम आपके साथ 5 ऐसी Trick Share करने वाले हैं जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि आप इतनी आसानी से "तत्वों की कमी के कारण पौधों में होने वाले रोगों के नाम" को याद कर सकेंगे।

 तो फिर चलिए शुरू करते हैं और आज एक एक करके सारे ट्रिक्स को देख लेते हैं:-

पौधों में होने वाले रोग ट्रिक से (Plant diseases By Trick)


1. जस्ता तत्व की कमी के कारण पौधों में होने वाले रोग:-

1. आम और बैंगन में लिटिल रोग 
2. धान का खैरा रोग 
3. मक्का में वाइट बड रोग 

Trick:- जस्ता रोग के लिए "आम" वाले "वैद्य" के पास जाओ ।
◆ आ------- आम का लिटिल लीफ रोग 
◆ म-------- मक्का में वाइट बड रोग 
◆ वै------- बैंगन में लिटिल लीफ रोग 
◆ ध------- धान का खैरा रोग 

तो दोस्तों आपने देखा कि हम लोगों ने "जस्ता तत्व की कमी के कारण पौधों में होने वाले रोगों" को कितने आसानी से याद कर लिया।
              इसी तरह से अब हम बात करते हैं दूसरी ट्रिक की-

2. "बोरान तत्व" की कमी के कारण पौधों में होने वाले रोग:- 

1. फूलगोभी का ब्राउनिंग रोग 
2. चुकंदर में हट रॉट रोग
3. आंवला में निक्रोसिस रोग

Trick:- बोरान के कारण, "फूलगोभी" में "चूआ" मारा
◆ फूलगोभी:----- फूलगोभी का ब्राउनिंग रोग 
◆ चु:------------- चुकंदर में हट रॉट रोग
◆ आ:------------ आंवला में निक्रोसिस रोग 

Hurrah!.... Stay Here for more Amazing Tricks 😍😍...

उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को ऊपर बताए गए दो ट्रिक अच्छे से समझ में आ गई होगी और आपने अब तक इसको बहुत ही अच्छे तरीके से याद कर लिया होगा इसी तरह से बात करते हैं तीसरे ट्रिक की,

इसमें हम लोग देखेंगे मैं किस तत्व की कमी के कारण पौधों में कौन कौन से रोग होते हैं तो चलिए शुरू करते हैं..

3. मैग्नीज तत्व की कमी से पौधों में होने वाले रोग:-

1. मटर में मार्श रोग
2. शलजम में वाटर कोर रोग

Trick:-  मैग्नीज से-- "मशल" नहीं बनेगा 
◆ म:------ मटर में मार्श रोग
◆ शल:---- शलजम में वाटर कोर रोग

Yaa, Thats Cool... its Really Awesome Trick...💥💥

तो क्या आगे बढ़ने के लिए तैयार है उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारी एक ट्रिक जरूर पसंद आ रही होगी तो चले फिर आगे बढ़ते हैं और Next Trick भी देख लेते हैं।

अगली ट्रिक में हम लोग बात करने वाले हैं "तांबे तत्व की कमी के कारण पौधों में कौन कौन से रोग होते हैं" तो चलिए शुरू करते हैं-

4. तांबा की कमी के कारण पौधों में होने वाले रोग:-

1. नींबू का डाई बैक रोग 
2. नींबू का लिटिल बलीफ रोग

Trick:- "नींबू" बेचकर "तांबा" का व्यापार किया ।

गाजर में कोटर स्पॉट रोग "कैल्शियम" के कमी के कारण होता है। इसे याद रखने के लिए आप ऐसे देखे
गाजर यानी Carrot और कैल्शियम यानी Calcium

           अब आप इससे इस तरह याद करें।
           Carrot = C, Calcium = C

आलू का ब्लैक हार्ट रोग ऑक्सीजन की कमी के कारण होता है।
आलू में है, और ऑक्सीजन में भी है।
आलू और ऑक्सीजन एक साथ याद रखें।

"लीची का पति जलना" , पोटेशियम की कमी के कारण होता है।

देखो भाई मुझे लीपापोती करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है इसलिए मैं आप लोग को अच्छी-अच्छी ट्रिक्स देता हूं अगर आपने गौर किया होगा तो मैंने यहां पर बोला "लीपापोती" तो चलिए समझाता हूं आपको यह "लीपापोती" क्या है:-

◆ लीपा --- लीची
◆ पोती --- पोटैशियम

प्रिय दोस्तों,
   उम्मीद करुंगा कि आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई सारी ट्रिक्स समझ में आ गई होगी और आपको अब तक "पौधों में तत्वों की कमी के कारण होने वाले रोग" याद हो गई होंगी।

नीचे Comment Box में कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको सबसे अच्छी Trick कौन सी लगी और इसी तरह की और Tricks पाने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें ।

अगर आप पसंद आई हो तो अपने Friends के साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर करना बिल्कुल भी ना भुलें।

Thank You !



Post a Comment

0 Comments