Physics के टॉप 40 चुनिंदा सवाल (SSC CGL, CDS, NDA, PCS )

Physics Questions in Hindi :- Doston, Is Post Me Mai Share Kar Rha Hu, Physics ke Top 40 Most Important Questions In Hindi.

Physics के टॉप 40 चुनिंदा सवाल (SSC CGL, CDS, NDA, PCS )

Doston, Is Post Me Jo abhi Questions Hai, Apke Aane Wale (SSC CGL, CDS, NDA, PCS ) Exams ke liye Most Important Hai, Ye Physics ke sare Questions Modrate To Hard Level Ke hai.

  Physics Most Important Question in Hindi

1. निम्नलिखित में से किसने 'एक्स' किरणों का आविष्कार किया?
(a) रदरफोर्ड
(b) मैक्सवेल
(c) टोरिसैली
(d) रोन्टजन 

2. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है?
(a) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
(b) बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
(c) अपवर्तन और परिक्षेपण
(d) ध्रुवण और व्यतिकरण

3. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और
फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे?
(a) -40
(b) 212
(c) 40
(d) 100

4. निम्नलिखित भौतिक राशियों में से कौन-सी एक, किसी एक दिए गए तापमान पर सभी गैसों के अणुओं के लिए समान होती है?
(a) चाल
(b) द्रव्यमान
(c) गतिज ऊर्जा 
(d) संवेग

5. जल की सतह के ऊपर का दृश्य देखने के लिए पनडुब्बी में निम्नलिखित में से कौन-सा एक मंत्र प्रयोग में लाया जाता है?
(a) पेरिस्कोप 
(b) टेलीस्कोप
(c) अंकीय कैमरा
(d) कैलाइडोस्कोप

6. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग सम्मिश्रण दिन और
रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है?
(a) नारंगी और नीला
(b) श्वेत और काला
(c) पीला और नीला
(d) लाल और हरा

7. निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र प्रत्यावर्ती धारा का
एकदिश धारा (Direct Current) में परिवर्तित करता है?
(a) परिणामित्र (ट्रान्सफार्मर)
(b) परिशोधक (रेक्टिफायर)
(c) प्रत्यावर्तित (अल्टरनेटर)
(d) संधारित्र (कण्डेन्सर)

8. दूध को मथने से क्रीम के अलग होने का कारण है
(a) घर्षण बल
(b) अपकेन्द्री बल
(c) गुरुत्व बल
(d) श्यान बल

9. जब धूप वर्षा की बूंदों पर गिरती है, तो इन्द्रधनुष बनता
है इसके लिए निम्नलिखित में से कौन-सी भौतिक ___ परिघटनाएँ जिम्मेवार हैं।
1.परिक्षेपण  2. अपवर्तन  3. आन्तरिक परावर्तन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) 1 और 2    (b) 2 और 3
(c) 1 और 3    (d) ये सभी

10. किसी पिण्ड के संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है?
(a) परिणामी ऊर्जा
(b) परिणामी शक्ति
(c) परिणामी बल
(d) परिणामी आवेग

11. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) गैसों में ध्वनि तरंगों की प्रकृति अनुदैर्ध्य होती है।
(b) 20 हर्ट्ज से कम आवृत्ति की ध्वनि तरंगें पराश्रव्य
तरंगें कहलाती हैं।
(c) उच्चतर आयामों वाली ध्वनि तरंगें अपेक्षाकृत
प्रबल होती हैं।
(d) उच्च श्रव्य आवृत्तियों वाली ध्वनि तरंगें तीक्ष्ण होती
हैं।

12. निम्नलिखित में से कौन-सी वह एक वस्तु है, जिसके सशक्त गुरुत्वीय क्षेत्र के कारण प्रकाश का भी उसकी सतह से पलायन नहीं हो पाता है?
(a) न्यूट्रॉन तारा
(b) श्वेत वामन (तारा)
(C) सुपरनोवा तारा
(d) कृष्ण विवर (ब्लैक होल)

13. निम्नलिखित में से किसमें 'पूर्ण आन्तरिक परावर्तन ' की घटना होती है?
(a) दीप्त ट्यूबलाइट
(b) लेन्स से गुजरता प्रकाश
(c) चमचमाता हीरा 
(d) झिलमिलाता तारा

14. विद्युत बल्बों में सामान्यत: निष्क्रिय नाइट्रोजन और आर्गन गैसों का प्रयोग निम्नलिखित में से किसलिए होता है?
(a) उत्सर्जित प्रकाश की तीव्रता को बढ़ाने के लिए
(b) तन्तु का जीवन बढ़ाने के लिए
(c) उत्सर्जित प्रकाश को रंगीन बनाने के लिए
(d) बल्ब का उत्पादन किफायती बनाने के लिए

15. प्रकाश के दृश्य स्पेक्ट्रम के निम्नलिखित में से कौन-से रंगों की तरंगदैर्ध्य हरे पादपों द्वारा अधिक: अवशोषित की जाती है?
(a) हरी एवं पीली
(b) लाल एवं नीली
(c) हरी एवं लाल
(d) नीली एवं पीली

16. रॉकेट निम्नलिखित में से एक के संरक्षण नियम के आधार पर कार्य करता है।
(a) द्रव्यमान
(b) ऊर्जा
(c) रैखिक संवेग 
(d) कोणीय संवेग

17. निम्नलिखित में से किसकी/किनकी गति प्रकाश की गति के बराबर होती है?
(a) X- किरण
(b) गामा -किरण
(c) पराबैंगनी किरण
(d) ये सभी

18. निम्नलिखित में से किस एक के कारण सूर्य वास्तविक सूर्योदय के थोड़ा पहले दृश्यमान होता है?
(a) वायुमण्डलीय परावर्तन
(b) वायुमण्डलीय परिक्षेपण
(c) वायुमंडलीय अपवर्तन 
(d) इमने से कोई नही।

19. वायुमण्डलीय दाब पर वह ताप जिस पर कोई ठोस पिघल कर द्रव बन जाता है, उसका गलनांक कहलाता है। किसी ठोस का गलनांक किसका सूचक है?
(a) अन्तराअणुक आकर्षण बलों की प्रबलता
(D) अन्तराअणुक प्रतिकर्षण बलों की प्रबलता
(c) आण्विक द्रव्यमान
(d) आण्विक आमाप

20. एक रेडियो सक्रिय स्रोत की इकाई निम्नलिखित में से कौन-सी एक है?
(a) लक्स
(b) बेकेरल 
(c) टेसला
(d) सीमेन्स

21. मानव नेत्र एक कैमरे के समान है, अत: इसे एक लेंस
निकाय है। नेत्र लेन्स क्या बनाता है?
(a) दृष्टिपटल पर पिण्ड का सीधा या ऊर्ध्वाधर,
वास्तविक प्रतिबिम्ब
(b) दृष्टिपटल पर पिण्ड का प्रतिलोमित, आभासी प्रतिबिम्ब
(c) दृष्टिपटल पर पिण्ड का प्रतिलोमित, वास्तविक
प्रतिबिम्ब
(d) आइरिस पर पिण्ड का सीधा या ऊर्ध्वाधर,
वास्तविक प्रतिबिम्ब

22. दो परमाणुओं को समस्थानिक कहा जाता है, यदि
(a) उनका परमाणु-क्रमांक समान हो, परन्तु उनकी द्रव्यमान संख्या भिन्न हो
(b) जिनमें न्यूट्रॉनों की संख्या द्रव्यमान संख्या भिन्न हो
(c) उनमें प्रोटानों और न्यूट्रानो की संख्या का योगफल समान है, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न हो
(d) जिनमें न्यूट्रॉनों की संख्या समान है, परन्तु
रेडियोएक्टिव क्षय विधियाँ भिन्न हों

23. शुष्क सेल (बैटरी) में निम्नलिखित में से किनका V विद्युत-अपघट्यों (Electrolytes) के रूप में प्रयोग होता है?
(a) अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड और कैल्शियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(d) अमोनियम क्लोराइड और कैल्शियम क्लोराइड

24. निम्नलिखित किरण-युग्मों में से कौन-सी. प्रकृति में विद्युत चुम्बकीय होती हैं?
(a) बीटा-किरणे एवं गामा-किरणें
(b) कैथोड-किरणें एवं एक्स-किरणें
(c) एल्फा-किरणे एवं बीटा-किरणें
(d) एक्स-किरणें एवं गामा-किरणें

25. जीवित जीवों के लिए पृथ्वी के वायुमण्डल में ओजोन की
परत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह
(a) पराबैंगनी किरणों के प्रवेश को रोकती है
(b) X- किरणों के प्रवेश को रोकती है
(c) पृथ्वी पर ऑक्सीजन के स्तर को बनाए रखती है
(d) पृथ्वी पर अम्लीय वर्षा को रोकती है

26.  निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश?
(a) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(b) ले शातैलिए का नियम
(c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(d) परासरण का नियम

27. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है? ध्वनि का वेग?
(a) माध्यम की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता
(b) गैसों के अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है
(c) ठोसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है
(d) ठोसों में अधिकतम और गैसों में न्यूनतम होता है

28. परमाणु अभाज्य है, यह निम्नलिखित में से किसने प्रस्तावित किया था?
(a) डाल्टन
(b) बर्जीलियस
(c) रदरफोर्ड
(d) एवोगाद्रो

29. प्रकाश उत्सर्जक डायोड (एलईडी)?
(a) प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरित करता है
(b) वैद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में रूपान्तरित करता है
(c) ऊष्मीय ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में रूपान्तरित करता है
(d) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरित करता है

30. निम्नलिखित विद्युत चुम्बकीय तरंगों में सबसे अधिक तरंगदैर्ध्य किसकी है?
(a) अवरक्त किरण 
(b) गामा किरण
(c) प्रकाश किरण
(d) पराबैंगनी किरण

31. थर्मस फ्लास्कों में किसके द्वारा होने वाले ऊष्मा स्थानान्तरण को कम करने के लिए रजतन (सिल्वरिंग) किया जाता है?
(a) संवहन
(b) संचलन
(c) विकिरण
(d) परिवहन और चालान दोनों

32. दो परमाणुओं को समस्थानिक कहा जाता है, यदि
(a) उनका परमाणु क्रमांक समान हो, परन्तु उनकी द्रव्यमान संख्या भिन्न हो
(b) उनमें न्यूट्रानों की संख्या समान हो, परन्तु द्रव्यमान संख्या भिन्न हो
(c) उनमें प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या का योगफल समान हो, परन्तु प्रोटॉनों की संख्या भिन्न हो
(d) उनमें न्यूट्रानों की संख्या समान हो, परन्तु रेडियोएक्टिव क्षय विधियाँ भिन्न हों

33. मेरी क्यूरी ने दो भिन्न नोबेल पुरस्कार कौन-सी श्रेणियों में प्राप्त किए?
(a) भौतिकी और रसायन शास्त्र
(b) रसायन शास्त्र और चिकित्सा शास्त्र
(c) भौतिकी और चिकित्सा शास्त्र
(d) रसायन शास्त्र और शान्ति

34. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है?
(a) वायु में
(b) निर्वात में
(c) जल में
(d) इस्पात में

35. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिक्रिया, सूर्य से ऊर्जा विकिरण का मुख्य कारण है?
(a) संलयन अभिक्रिया
(b) विखण्डन अभिक्रिया
(c) रासायनिक अभिक्रिया
(d) विसरण अभिक्रिया

36. 'ब्लैक होल' (black hole) अन्तरिक्ष में एक पिण्ड है जो किसी प्रकार के विकिरण (Radiation) को बाहर नहीं आने देता। इस गुण का कारण है इसका?
(a) बहुत छोटा आकार
(b) बहुत बड़ा आकार
(c) बहुत उच्च घनत्व 
(d) बहुत अल्प घनत्व

37. जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिरा कर 3°C का दिया जाता है?
(a) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(b) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा
(C) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
(d) पानी जम जाएगा

38. रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है
(a) तापमान को कम करना
(b) हिमायन ताप को बढ़ाना
(C) एकसमान तापमान को बनाए रखना
(d) गलनांक को घटाना

39. चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते क्योंकि?
(a) चन्द्रमा पर उनके कान काम करना बंद कर देते है।
(b) चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है।
(c) चन्द्रमा पर वे विशेष प्रकार के अंतरिक्ष सूट पहने रहते हैं।
(d) चन्द्रमा पर ध्वनि बहुत ही मन्द गति से चलती है।

40. जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश का पुंज एक स्थान पर पड़ता है तब प्रकाश का रंग हो जाता है?
(a) बैंगनी
(b) लाल
(c) पीला
(d) सफेद


Dear frnds,  Mai Aasha krta hu ki ap Logo Ko Ye Saare Questions jarur Pasand Aaye honge...
   Apne Doston Ke Sath Bhi Jarur Share karen.

Thank You !

Post a Comment

0 Comments