प्रमुख पौधे और उनके कुल [Trick से]

प्रमुख पौधे और उनके कुल :- हम सभी जानते है कि जीव विज्ञान में पौधों से संबंधित प्रश्न अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यानी कौन से पौधें किस कुल से संबंधित है। जैसे कि टमाटर किस कुल का पौधा है, आलू किस कुल के पौधा है आदि। इनको हम आज Trick से याद करेंगे।

प्रमुख पौधे और उनके कुल

   जीव विज्ञान के सबसे महत्वपूर्ण Topic "पौधे और उनकी कुल" जिनको याद करना काफी मुश्किल होता है, आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण पौधों और उनके कुल को याद करने के लिए बहुत ही आसान ट्रिक बताने वाले हैं इसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

तो आप तैयार हैं?

आज मैं आपको ऐसा ट्रिक बताने वाला हूं जो आप कभी नहीं भूल पाएंगे ।
आप अक्सर "पौधे और कुल" को याद करने में कितना भी समय बर्बाद कर चुके हैं लेकिन आज की इस ट्रिक की मदद से आप बहुत ही आसानी से इनको याद कर पाएंगे तो चलिए फिर शुरू करते हैं:-

प्रमुख पौधे और उनके कुल (Major plants and their families) :- 


इस पोस्ट में आपके साथ 5 Trick शेयर करने वाला हूं, सबसे पहला Trick "सोलेनेसी कुल के पौधे" से संबंधित है:-

1. सोलेनेसी कुल के महत्वपूर्ण पौधे Trick

       [ आलू, बैंगन, लाल मिर्च, तंबाकू, टमाटर ]

Trick:- "आ बैल तट" पर
◆ आ:--- आलू
◆ बै:---- बैंगन
◆ ल:---- लाल मिर्च
◆ तः----- तम्बाकू

तो देखा दोस्तों आपने कितनी आसानी से मात्र एक वाक्य में हम लोगों ने "सोलेनेसी कुल के पौधे" को याद कर लिया।

अब बात करते हैं दूसरे Trick की जो "मालवेसी कुल के महत्वपूर्ण पौधों" से संबंधित है:-

2. मालवेसी कुल के महत्वपूर्ण पौधे की Trick:-

     [ कपास भिंडी गुड़हल ]

Trick:- मां-- "केपास भिंडी और गुड़" है।
◆ मां :----- मालवेसी
◆ केपास:--- कपास
◆ भिंडी:---- भिंडी
◆ गुड़:------ गुड़हल

Yaa, Thats Amazing !  I Hope की आपको जरूर पसंद आया होगा।
अब बात करते है तीसरे ट्रिक की जो "लिलीऐसी कुल के महत्वपूर्ण पौधों की ट्रिक" है।

3. लिलीऐसी कुल का महत्वपूर्ण की Trick:-

        [ प्याज, लहसुन ]

Trick:- लिली का "प्याल"
◆ लिली:------ लिलीऐसी
◆ प्या:-------- प्याज
◆ ल:--------- लहसुन

Yes dear friends, Its Really Awesome 😍😍.
   अब हम बात करेंगे 4th Trick के बारे में जो "रुटेसी कूल के महत्वपूर्ण पौधे से संबंधित है"

4. रुटेसी कुल का महत्वपूर्ण की Trick:-

       [ मुसम्मी, नींबू, संतरा, ]

Trick:- "रूठा है---- मनीस"
◆ रूठा:---- रुटेसी
◆ म:-------- मुसम्मी
◆ नी:------- नींबू
◆ स:------- संतरा

That's Great.. i hope You are Really Enjoying With This Amazing Tricks ! 

अब आखिरी में हम लोग देखेंगे 5th Trick, जो "ग्रेमीनी कुल के महत्वपूर्ण पौधों की ट्रिक है"

5. ग्रेमीनी कुल का महत्वपूर्ण की Trick:-

       [ गेहूं, मक्का, चावल, गन्ना, ज्वार, जौ, जई ]

Trick:- "मनी" है तो:-- "जग चमका"
◆ मनी:---- ग्रेमीनी
◆ ज:----- ज्वार, जौ, जई
◆ ग:----- गेंहू, गन्ना
◆ च:----- चावल
◆ मका:--- मक्का

Wow.... Wonderful Dear !  

दोस्तों आपने देखा कि हम लोगों ने पांच ट्रिक की मदद से कुछ "महत्वपूर्ण पौधे और उनसे संबंधित कुल" को कितनी आसानी से याद कर लिया।

अगर आप इतने "पौधें और कुल" को याद रखते हैं तो किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में इससे बाहर एक भी प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं।

उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारा यह प्रयास और यह ट्रिक पसंद आई होगी, नीचे Comment करके जरूर बताएं कि आपको सबसे अच्छी ट्रिक कौन सी लगी ।

अगर यह ट्रिक आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ अपनी Facebook और Whatsapp पर जरूर शेयर करें।

Thank You !

Post a Comment

0 Comments